बुधवार, 8 मार्च 2017

तुझे पसंद है तो इजहार कर


















तूं मेरे पास आ न डर जो भी है आने दे
लड़ेंगे,हारे या जीते जो होगा देखा जाएगा

जब लिखा होगा तभी मरेंगे,फिर डर-डर के जीना क्या
बाहर निकल, मुकाबला कर, जो होगा देखा जायेगा

फ़िक्र मत कर तूं आगे की,आज को जी भर के जी
कल किसने देखा है , जो होगा देखा जायेगा

अपनी शर्तों पे जिए हो गुरुर करो
बोलो बिंदास,जो होगा देखा जाएगा

तुझे पसंद है तो इजहार कर
डरता क्या है,जो होगा देखा जाएगा

सम्पर्क-7718080978 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें