सोमवार, 27 मार्च 2017

ये आये हैं थोड़ा ठहरो वो भी आयेंगे



















ये आये हैं थोड़ा ठहरो वो भी आयेंगे 
मतलब वाले यार नहीं हैं वो भी आयेंगे 

अच्छे बीत गए तो बुरे भी जायेंगे
आने दो बसंत फिर देखो वो भी आयेंगे

जेठ गया,आषाढ़ भी बीता, सावन आने दो
जिनको नहीं है आना “जाना’’ वो भी आयेंगे

लगे रहो बस थोड़ी शोहरत को बढ़ जाने दो
जो पहले कतराते थे फिर वो भी आयेंगे

मतलब सध सकता है तुमसे फिर सब आयेंगे
दुश्मन हैं तो क्या हुआ फिर वो भी आयेंगे

वक्त मुकर्रर है सबका,सब आये जायेंगे
बारी आने दो उनकी फिर वो भी आयेंगे

सम्पर्क-7718080978


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें