सोमवार, 23 जनवरी 2017

माँ ना जाने उसको अक्सर क्या - क्या कहती है




























माँ ना जाने उसको अक्सर क्या - क्या कहती है

 मेरे कारण ना जाने वो क्या - क्या सहती है 


माँ,भाई ,बहनें सबकी नज़रों में रहती  है

 करती है चुपचाप सभी की फिर भी सुनती है 


दिन भर सब की फरमाइश पर नाचती रहती है

 'बेसऊर है' सास से ताने सुनती रहती है 


जब से आयी है जाने क्या जादू कर दी है

 मेरे बेटे को अपने कब्जे में रखती है 


शादी से पहले तो अम्मा -अम्मा करता था

 लगी है जब से हल्दी बीवी की हाँ में हाँ रहती है 


बहनें हुई विदा सब भाई हाथ छुड़ाए

बुरे वक्त में सब छूटे बस बीवी रहती है 



poetpawan50@gmail.com

सम्पर्क -7718080978

1 टिप्पणी: