चाहत
गीत
तुमने चाहा मुझे ये बड़ी बात है
खूबियाँ मुझमें देखी बड़ी बात है
सबने मुझमें तो बस दोष ही देखा है
धन्य हो मुझमें जो खूबी ही देखा है
चाहने वाला होता सदा ही बड़ा
खामियाँ छाँटकर खूबियाँ देखता
ऐसी नज़रों के वंदन को जी चाहता
इसलिए प्रेम प्रभु का स्वरुप होता है
poetpawan50@gmail.com
सम्पर्क-7718080978
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें