गुरुवार, 9 मई 2024

मेरा चेहरा देख के कितने ही चेहरे मुड़ जाते हैं



मेरा चेहरा देख के कितने ही चेहरे मुड़ जाते हैं

मुझे  देखते ही उनके चेहरे के रंग उड़ जाते हैं

फोन मेरे पहली घंटी के बजते ही कट जाते हैं

मुझे सामने देख परिचितों के चेहरे घट जाते हैं

 

कभी समय था पता पूछते मिलने घर पे आते थे

बिना काम  के यूँ  ही घंटों साथ बैठ बतियात थे

दूर दिखे तो हाथ हिलाते पास में आकर मिलते थे  

हाथ पकड़ कर हाल  पूछते मुखड़े हँसते खिलते थे

 

कभी किसी दिन बच्चों के संग घर पर आओ भइया

कभी  हमें  भी  सेवा  करने का अवसर दो भइया

मेरे  लायक  काम  कोई हो बिना हिचक के कहना

आप  हमारी  टोली  के  हो  सबसे  सुंदर  गहना 

 

अक्सर फोन व्यस्त ही रहता दिन भर भागा दौड़ी

रविवार को  पर मित्रों  संग  कटती चाय पकौड़ी

सबके फोन उठाता था  मैं सबसे मिलता – जुलता

विपति नहीं  पड़ती  तो बोलो राज ये कैसे खुलता

 

समय ने खेल खेल के मुझको जीवन समझाया है

दुःख के इस मौसम में  सुंदर सा अनुभव पाया है

ये  अनुभव  ही  पार  करेगा  मेरी उलझी नइया

धन्यवाद  पहचान  कराया  साथी,  बाबू,  भइया

 

पवन तिवारी

०८/०५/२०२४      

 

पवन तिवारी

०८/०५/२०२४      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें