मंगलवार, 23 जनवरी 2024

भात और लात


 

कभी थोड़े चुपके से

दीदी ने प्यार से खिलाया था

अपने हिस्से का भात !

और बदले में पड़ी थी

पीछे से एक जोरदार लात !

आ गया था मुँह से बाहर

सारा का सारा भात ! और

टूट गया था आगे का आधा दांत,

होंठ हो गये थे चटख लाल !

देखकर यह दृश्य भर आयी थी

दीदी की आँखें !

उतर आया था आँखों में आघात !

जाने कितने वर्षों बाद या कहूँ

जीवन के ढलते वर्षों में

नसीब हुआ है बिना डर के

भर पेट खाने को भात,

तब वैद्य ने प्रेम से

समझाते हुए कहा-

जैसे कहते हों तात,

बिलकुल मत खाना भात !

यदि नहीं माने तो...

लगा जैसे आगे के शब्द कहेंगे,

लात से भी भारी पड़ेगा भात !

मन झुंझला कर बोला- हाय रे भात!

 

पवन तिवारी

२३/०१/२०२४  

   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें