शनिवार, 16 जुलाई 2022

कुछ दिनों से आँखों की बारिश

कुछ दिनों से आँखों की बारिश

थम गयी है और हाँ,

अंदर और बाहर झमाझम

बारिश हो रही है क्योंकि

दुनिया कह रही है ,

सावन का महीना चल रहा है !

और हृदय कह रहा है

पीड़ा का मौसम चल रहा है

 

पवन तिवारी

८/०१/२०२२२

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें