मंगलवार, 12 जुलाई 2022

अच्छी चीज

अच्छी चीजों को हमेशा

खोजना पड़ता है

जैसे – शांति, संतोष, सुख

और ईश्वर, किन्तु !

जो अच्छी नहीं हैं ,

जहाँ - तहाँ पसरी हैं !

चाहे गंदगी हो या गंदापन.

हमें खोज में ही

जीवन खोजना

अच्छा जीवन दे सकता है .

 

पवन तिवारी

३१/१०/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें