सोमवार, 2 मई 2022

कितना प्यार करें हैं तुमको

कितना प्यार करें हैं तुमको बता नहीं पाते

आकर पास जताना  चाहें  जता नहीं पाते

 

अक्सर यही   सोचते  रहते  तुम्हें  सतायेंगे

मगर प्यार इतना करते कि सता नहीं पाते

 

एक तुम्हारे नाम की चिट्ठी लिखी है वर्षों से

दिल का तुम्हारे खोज रहे हैं पता नहीं पाते

 

पवन तिवारी

१६/०३/२०२१    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें