बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

बड़ा नसीब है जो सबकी दुआ पाता है

बड़ा नसीब है जो सबकी  दुआ  पाता है

दुआ पाने का हुनर सबको कहाँ आता है

 

मुझसे बोला नहीं जाता है झूठ वैसे भी

बोलता भी हूँ तो पकड़ में आ जाता है

 

वो जो होती है तो ध्यान भटकता ही है

बिगड़ ही जाता है फिर कहाँ स्वर में गाता है

 

ये बड़ी बात नहीं  चाहते उसको कितने

बात तो ये   है  कि  कौन  उसे भाता है  

 

किसी के दिल में झाँकना व उतर जाना भी

ये हौसला  तो  दीवानों  को फ़कत लाता है

 

किसी के दिल को चुरा करके तरसाना भी

पवन यूँ कौन  हसीनों  पे  जुल्म  ढाता है

 

पवन तिवारी

०४/०१/२०२०

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें