रविवार, 16 जनवरी 2022

दुश्मन को मेरे आँसुओं से कितना प्यार है

दुश्मन को मेरे आँसुओं से कितना प्यार है

खारा है फिर  भी  चाहता वो बेशुमार है

 

बाहर से वैसे रोया हूँ पर उसका एक छल

अंदर से रो  रहा  हूँ  ये तो पहली बार है

 

ये बहकी बातें कह रही बुखार प्यार का

मीठा लगे है उसको जबकि आँसू खार है

 

जीवन के कायदों से उलट प्यार के नियम

प्यार  में  जीते  हुओं  की  होती  हार  है

 

कहते समय की मार होती आला बड़ी है

भारी  समय  पे  भी  इशक  की मार है  

 

पवन तिवारी

संवाद – ७७१८०८०९७८

०४/०३/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें