रविवार, 16 जनवरी 2022

मुसलसल दुश्मनी दिल से

मुसलसल दुश्मनी दिल से निभाता जा रहा है

दुश्मनों की  गली से  भी वो गाता जा रहा है

 

वो मुझसे प्यार करता है मैं ये भे जानता हूँ

मगर फिर भी ये मन कमियाँ गिनाता जा रहा है

 

वो पहले ही बहुत रोया है आँखें सूज आयी हैं

उसी को घाव अपने सब दिखाता जा रहा है

 

उसे है  नींद  आने को   झपकने  हैं लगी  पलकें

कि फिर भी अनवरत क़िस्सा सुनाता जा रहा है

 

उसे आदत है गाने की सो दुःख दुःख भी गा रहा है

मेरा दिल भी उसी को गुनगुनाता जा रहा है

 

सुलगता जा रहा है घाव देकर भी पवन वो

हमारे  घाव  कोई  और  भरता  जा रहा है   

 

पवन तिवारी

संवाद- ७७१८०८०९७८

२२/०२/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें