सोमवार, 10 जनवरी 2022

देखूँ उसको वो जब भी रोता है

देखूँ उसको वो जब भी रोता है

जैसे   कोई   गुनाह   होता  है

 

जब भी जगने की बात करता हूँ

लगता  सारा  जहान  सोता  है

 

काँटों के शहर में आया जब से

दिल मेरा फूल - फूल बोता है

 

हाथ थामा है झूठ का जब से

थोड़ा विश्वास रोज खोता है

 

उसका क़द रोज थोड़ा बढ़ता है

जब से गुरबों का बोझ ढोता है

 

एक ही सच को रोज कहता है

झूठे कहते  कि ‘पवन’ तोता है

 

पवन तिवारी

संवाद- ७७१८०८०९७८

१८/०२/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें