मंगलवार, 27 जुलाई 2021

झूठ को सबका साथ मिला है

झूठ को सबका साथ मिला है

सच पीछे चुपचाप खड़ा है

सच बोले तो हैं सब बहरे

और झूठ बेफिक्र पड़ा है

 

झूठ को ही सब सच कहते हैं

उसकी धारा सब बहते हैं

सच के साथ अकेला सच है

सच के लोग दबे रहते हैं

 

सारी सुविधा झूठ उठाता

खुद बड़ा महान बताता

नाटक के सब रंग हैं उसमें

तड़क भड़क के साथ है आता

 

सत्य पराजित सा होता है

कभी-कभी छुप-छुप रोता है

झूठ से कलयुग की है मित्रता

झूठ ही सब खेती बोता है  

 

फसलें ज्यादा झूठ की होती

दुनिया उसका बोझा ढोती

झूठ का पैंट सभी पहने हैं

कहीं न दिखती सच को धोती

 

पवन तिवारी

संवाद – ७७१८०८०९७८ 

१२/०८/२०२०

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें