सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

तुम मुझे छोड़कर


तुम मुझे छोड़कर जो चले जाओगे
तो बताओ ज़रा  कि कहाँ जाओगे
जाते-जाते बस इतना बता जाओ तुम
नहीं आओगे या कब तलक आओगे

याद रखना मेरे  गीत ही गाओगे
शायद ऐसा हो जाए कि पछताओंगे
प्यार बाज़ार की चीज है ही नहीं
सोच लो लौट करके यहीं आओगे

अपने ज़ुल्मों सितम तुम कहाँ ढाओगे
नज़र आऊँगा मैं तुम जिधर  जाओगे
मेरे  जैसा  अकेला  फ़क़त मैं ही हूँ
मेरे  जैसा   बताओ  कहाँ  पाओगे

ठीक है  सच  बताओ नहीं  आओगे
पास  मेरे   दुबारा   नहीं  आओगे
फिर चले जाओ तुमसे शिकायत नहीं
पर हो बदमाश यादों में  तो आओगे



पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें