सोचना ! 
सोचकर करते जाना,
या करते जाना
विचारते हुए;
जीवन है.
मात्र विचारना या 
मात्र करते जाना, 
विचार के बिना,
हो सकता है घातक;
सम्पूर्णता में,
कोमल जीवन के लिए. 
कर्ता,क्रिया,कर्म
के
समन्वय से भी,
कई बार नहीं मिलती 
जीवन को गति;
बिना ध्येय !
व्यस्त जीवन
बड़ा जीवन
हो सकता है छुद्र
सार्थक जीवन के
सम्मुख 
पवन तिवारी 
संवाद –
७७१८०८०९७८  
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें