मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

नया हूँ तो नये


नया हूँ तो  नये  तेवर  में बात  कहता हूँ
दिन को मैं वार और रात को शब कहता हूँ

मेरी मकबूलियत  का राज सुनो कहता हूँ
मैं ही वो ख़ास हूँ जो आम बात कहता हूँ

एक ही  बात  को पूछे  हो  कई लहजे में
मैं भी फिर रात को हर बार रात कहता हूँ

उनके  चलने को  कुछ एक ठुमक कहते हैं
मेरा अंदाज अलग  मैं तो  धमक कहता हूँ

ऐसा एक  तबका है स्तम्भ बना फिरता है
मुझसे पूछे हो तो सुन लो दलाल कहता हूँ



पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – पवनतिवारी@डाटामेल.भारत  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें