सोमवार, 19 अगस्त 2019

तुम्हें चाहने की


तुम्हें  चाहने  की सजा  पा रहा हूँ
कि रोते  हुए भी सनम गा  रहा हूँ

मंजिल  पता  थी सही  रास्ता भी
मगर अब लगे कि कहाँ जा रहा हूँ

जब से सनम  दूरियाँ बढ़ गयी हैं
जाने लगे क्यों  क़रीब  आ रहा हूँ

मेरे  हौसले को वो  मापेगा  क्या
गैरों तलक के मैं गम  खा रहा हूँ

ताकत से उसका बदन पा लिया वो
मगर  रूह  से  दूर  ही पा रहा हूँ

मेरे  हुनर  का  तो जलवा है ऐसा
दुश्मन के दिल में भी मैं छा रहा हूँ

मेरा प्यार भी अफलातूँ  ऐसा कुछ है
सनम को  लगे है कहर  ढा  रहा हूँ

मेरे  गीत कविता का आलम तो देखो
कि कमसिन कलम को भी मैं भा रहा हूँ


पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – पवनतिवारी@डाटामेल.भारत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें