गुरुवार, 19 जुलाई 2018

हमने प्यार कर लिया











हमने प्यार कर लिया क्या गुनाह कर लिया
ऐतबार  कर  लिया क्या गुनाह कर लिया
उम्र  ही  ऐसी  है  दिल  बहक जो गया
उसने पूछा है प्यार, तो इक़रार कर लिया

हमने  इक दूसरे पे ऐतबार  कर  लिया
इक़रार बार - बार कई  बार  कर लिया
इस क़दर  चाहतों का नशा  चढ़  गया
हमने ख़ुद को ही ख़ुद बेक़ऱार कर लिया

हमनें वादा  सनम  कई हज़ार कर लिया
ख़ुद को इक दूसरे पर निसार कर लिया
अब तो बस प्यारी ही सारी दुनिया लगे
इसमें ही जीना मरना स्वीकार कर लिया

पवन तिवारी
संवाद - ७७१८०८०९७८


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें