मंगलवार, 22 मई 2018

लेके वो प्यार वाली किताब आएगा


लेके वो प्यार  वाली किताब आएगा
वरक खोलेगा तो फिर गुलाब आयेगा

है वो भोला मगर  प्यार  में  देखना 
सामने  तेरे  बनकर  नबाब आयेगा 

लब से उसने कहा कुछ नहीं गम न कर 
आखों  में  देख  उसके  जवाब  आयेगा 

आयेगा  जब कभी  लौट कर देखना
लेके अपनी वफा का हिसाब आयेगा  

दौलतों का महल थोड़ा  बढ़ जाने दो
देखना झूठ का फिर रुआब  आयेगा

सबसे हँसकर अदब से मिलो तुम “पवन”
जाने  किस पर समय का श़बाब आयेगा

पवन तिवारी

सम्पर्क  ७७१८०८०९७८
poetpawan50@gmail.com



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें