मंगलवार, 16 जनवरी 2018

भरेंगे जो भी हो जुर्माना अब तो दिल की करनी है

वक़्त ने की बड़ी गुस्ताखियां कुछ मुझको करनी है
भरेंगे जो भी हो जुर्माना अब तो दिल की करनी है

बस कुछ दिनों के ही लिए अब लौट आ ऐ दुःख
मुझे कुछ दोस्तों की आजमाइश फिर से करनी है

बहुत खुशियों से इश्क करना था मैं कर न पाया था
फ़कत अब एक चाहत गैर दिल में खुशियाँ भरनी है

मेरे बचपन को खाया इस कदर कुछ यूँ गरीबी ने
जवानी भी नहीं उबरी न चाहें जो वो करनी है

भीड़ से चेहरे लोगों के कि अब पहचानना मुश्किल
कि किसके पाँव पड़ना है औ किसकी बाँह धरनी है

नफरतों के दुपट्टे पर तुम करो प्यार के छींटे
भीग के शर्म से वो देखना तुमसे लिपटनी है

पवन तिवारी
सम्पर्क – 7718080978

poetpawan50@gmail.com  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें