बुधवार, 20 दिसंबर 2017

लोग कहते हैं अब गुस्सा नहीं होते हैं हम


























लोग कहते हैं अब गुस्सा नहीं होते हैं हम
अब मेरी औलादें हैं पहले वाले नहीं हैं हम

पीठ पर हरदम लदी रहती थी ज्यों खुद्दारियाँ
अब लदे रहते हैं बच्चे खुद्दार नहीं हैं हम

वो जमाना और था जब हम हमी हम थे
अब तो बेबस बाप हैं अब हम नहीं हैं हम

दे सकते थे उसकी गुस्ताखी का जवाब
मगर फिर वो हो जाते जो नहीं हैं हम

अब मेरे दरवाज़े पर आते नहीं मशहूर लोग
सत्ता अपनी हैं मगर सरकार नहीं है हम  

जो दोस्त कहते थे मगर अब दूर जो हुए
बात इतनी निकली कि अमीर नहीं हैं हम

पवन तिवारी

सम्पर्क – 7718080978


poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें