शनिवार, 4 नवंबर 2017

अपनों की खातिर




अपने खातिर नहीं
अपनों की खातिर
जो लुटे पिटे हैं
अपनों की ख़ातिर

जो झुके ना कभी
अपनी रौ में रहे
जिन्दगी को जिये
अपने ही ढंग से
पर वे जब भी झुके
अपनों की खातिर

कभी ना किसी की
जो परवाह किये
मस्त मौला रहे
फक्कड़ों सा जिये
एक परिवार की
बेबसी देखकर
खुद के सम्मान को
दांव पे रख दिये
अपनों की खातिर

अपनी खुशियों की बलि
अपनी स्वायत्तता
खुद ही गिरवी रखी
अपनों की खातिर

कभी बेटी का मुंह
कभी बेटे का मुंह
कभी भाई,बहन
और माँ देखकर
अपने अरमानों का
यूं गला घोंटकर
सर झुका चुप रहा
अपनों की ख़ातिर

समय बदला तो
सबके दिन अच्छे हुए
सब अच्छे हुए
हम बुरे हो गये
सारे बलिदानों को
कर किनारे सभी
एक स्वर में कहें
तुमने जो भी किया
वो तो कर्तव्य था
कोई एहसान ना
क्या कोई उनके
कर्तव्य होते नहीं
अपने होकर भी
अपने वे होते नहीं
स्वार्थ सधते ही सब
गैर क्यों हो गये
हम थे अपने तो
पराये अब क्यों हो गये
कोई उत्तर नहीं
प्रश्न ही प्रश्न हैं
क्यों लुटे और पिटे
अपनों की खातिर

पवन तिवारी
सम्पर्क – 7718080978

poetpawan50@gmail.com    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें