शुक्रवार, 3 मार्च 2017

जब भी पूछो






जब भी पूछो बनाकर मुँह यूँ ही इन्कार करते हैं 

मेरी बीमारी में तो बिन कहे इकरार करते हैं 

घर में जब भी झगड़ते हैं,तुम ऐसी हो ,तुम वैसी हो 
मगर बाहर जमाने से फकत तारीफ़ करते हैं

मैं कहाँ कम हूँ,जब-तब झिड़कती रहती हूँ उनको 
मगर सच ये है उनसे हम भी बहुत प्यार करते हैं 

बिछुड़ते  हैं कभी जब हम तो ये महसूस होता है
मुहब्बत कितनी है उनसे  और कितना याद करते हैं

बिछुडन के बाद की पहली रात में, बस करवटों का साथ होता है 
जैसे वर्षों से ये रात ठहरी है पवन और गुजरने का इंतज़ार करते हैं  




poetpawan50@gmail.com
सम्पर्क -7718080978

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें