मंगलवार, 14 मार्च 2017

चले जाने पे ही क्यों लोग अक्सर याद करते हैं

कि जब तक साथ होते हैं तवज्जो हम नहीं देते
चले जाने पे ही क्यों लोग अक्सर याद करते हैं

कि आखिर मामला क्या है अपनी चीज को तवज्जो नहीं देते
न हो अपने,गैर के पास होने पर क्यों बड़ी ख़ास होती है

जब भी देखा,उन्हें कोसा,बहुत सी बद्दुआयें दी
मगर मरने उनको प्यार से क्यों याद करते हैं

उनके मरने की वो बद्दुवाएं रोज देते थे
दुआ क़ुबूल हुई तो कहते हैं दुःख हुआ सुनकर

इक इंसान में ही अक्सर दो इंसान रहते हैं
तभी तो दिल में होता कुछ जुबाँ से कुछ निकलता है

दिल में मरने की दुआ रखते हैं
प्रणाम करिए तो जीते रहो कहते हैं

पवन तिवारी
सम्पर्क - 7718080978

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें