सोमवार, 9 जनवरी 2017

जैसा सम्मान खुद के लिए चाहते

तीन मुक्तक 












जैसा सम्मान खुद के लिए चाहते

दूसरों को भी वैसा दिया तुम करो

 देखना फिर कभी जिन्दगी में तुम्हें 

मान -सम्मान से कम मिलेगा नहीं 



तुमको कहते जो पत्थर व बेजान हैं

उनकी बातों पे तल्खी न खाया करो

 मंदिरों में बने देव पत्थर के हैं

 सबसे ज्यादा यही सर नवाते वहाँ



कितना भी तुम उड़ो बचना अभिमान से

 तुम गिरोगे तो धरती पर ही आओगे

 धरती से तुम जो जुड़कर रहोगे सदा

 तो कभी जिन्दगी में गिरोगे नहीं 

poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें