बुधवार, 25 जनवरी 2017

ना वादा करूँगा,न इकरार करूँगा







ना वादा करूँगा,न इकरार करूँगा
तुमसे प्यार करता हूँ बस प्यार करूँगा
कल मिलूँगा या फिर परसों वरना मिलूँगा नरसों
ना कोई वादा,बस मिलाने की कोशिश करूँगा 

तुम्हारे लिए कुछ भी कर जाऊँगा
प्यार में मैं हद से गुजर जाऊँगा 
ऐसी वैसी बात न कोई वादा करूँगा 
प्यार करता हूँ प्यार का फर्ज निभाऊंगा

poetpawan50@gmail.com
सम्पर्क - 7718080978



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें